mudra loan
MUDRA LOAN
मुद्रा योजना का परिचय
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक भारत सरकार की योजना है जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारी को जो मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर से और खेती से जुड़ी गतिविधियों में तेजी ला सके। उन्हें आर्थिक सहायता देकर उनका मनोबल बढ़ता इसका एक उद्देश्य। मुद्रा (MUDRA -Micro Unit Development Refinancing Agency) एक प्रकार की फाइनेंस एजेंसी है जो मुद्रा का कर देने वालों को पैसा देती है। ए एजेंसी भारत के ग्रामीण बैंक, कमर्शियल बैंक, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI-Micro Finance Institution) और अन्य एनबीएफसी (NBFC-Non Banking Financial Agency) को कर्ज देती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को बैंक की तरफ से 20 लख रुपए तक का कर्ज़ की सुविधा उपलब्ध होती है। इसी के साथ बैंक आपको एक मुद्रा कार्ड भी देती है इस कार्ड का उपयोग यह है कि जब आपको पैसे की जरूरत है तभी उसे कार्ड से पैसा निकलेंगे।
जानिए मुद्रा लोन के कितने प्रकार है।
मुद्रा लोन को चार भागों में आपको मिल सकता है। शिशु,किशोर, तरुण और तरुण प्लस ए मुद्रा लोन के चार प्रकार है। इन्हीं प्रकार के आधार पर आपका लोन की राशि तय होती है।
- शिशु मुद्रा लोन: अधिकतम 50,000/-
- किशोर मुद्रा लोन – रूपये 50,001/- से 5 लाख तक
- तरुण मुद्रा लोन: रूपये 5 लाख से 10 लाख तक
- तरुण प्लस मुद्रा लोन: रुपए 10,00,001/- से 20 लाख तक।
मुद्रा का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
इसके लिए आपको सर्वप्रथम भारत सरकार के उद्यम मित्र पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करते समय आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको योजना से जुड़े हुए दस्तावेज जमा करने होंगे। यह करने के बाद आपको जिस भी बैंक से लोन लेना है उसे बैंक का चयन आपको करना होगा। एक बार आप अपनी पूरी अर्जी समाप्त करते हैं तब आपको बैंक संपर्क करेगा। जो भी अपने जानकारी उद्यम मित्र पोर्टल पर दी है और जो दस्तावेज अपलोड किए हैं वह आपको बैंक में जमा करने पड़ेगी।
जरूरी दस्तावेज मुद्रा लोन के लिए क्या है ?
- पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
- पहचान पत्र: आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पासपोर्ट, वाहन चालक लाइसेंस और पैन कार्ड।
- पते का प्रमाण: यूटिलिटी बिल (पानी का बिल और बिजली का बिल)।
- आवेदक का जात प्रमाण पत्र (ओबीसी/एससी/एसटी)।
- बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट।
- अगर आप पहले से ही किसी प्रकार का उद्योग कर रहा है उसका पता और वह उद्योग कितने साल से चल रहा है उसका प्रमाण आपको देना होगा।
- मुद्रा लोन की अर्जी जो आपको फोटो के साथ भरनी होगी।
किस प्रकार के उद्योग को मुद्रा के तहत लोन मिलेगा ?
मुद्रा योजना के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के व्यवसाय देखने को मिलेगी जिनमें विनिर्माण,व्यापार ,सेवा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य यह है कि जो सूक्ष्म और लघु उद्योग है उनको लोन उपलब्ध करके देना और जो उद्योग गैर (Unorganised Sector) उद्योग है उनको वित्तीय सहायता देना। नीचे दी हुई सूची मैं जो उद्योग लिखे हैं उसको ही लोन मिलेगा।
- विनिर्माण(Manufacturing Industries): इसमें पापड़ बिस्किट जैन जेली मिठाई आइसक्रीम खाद्य इस प्रकार के उद्योग आते हैं।
- वस्त्र उत्पाद ( Textile Production): इसमें खादी कपड़े की गतिविधियां अलग-अलग प्रकार के वस्त्र, परिधान डिजाइन और अन्य वस्त्र संबंधित उद्योग।
- व्यापार और सेवा : जिसमें कारागीर, दुकानों की मरम्मत करने वाले, मशीन चलाने वाले, फल और सब्जी विक्रेता शामिल है।
- कृषि संबंधित व्यापार: कृषि संबंधित मत्स्य पालन, मुर्गी पालन,पशुपालन,मक्खी पालन, दूध डेयरी, कृषि खाद्य अन्य सेवा की बिक्री।
- परिवहन वाहन ऋण: इसमें ऑटो रिक्शा, छोटी वाहन, ट्रैक्सी, पैसेंजर कार जो व्यवसाय हेतु चलाई जाती है।
- सामुदायिक सामाजिक और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियाँ : इस प्रकार में छोटे-छोटे उद्योग जैसे की हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, बनिए की दुकान, कपड़े धोने की दुकान, साइकिल या मोटरसाइकिल दुरुस्ती की दुकान, फोटो की दुकान, दवां की दुकान और कूरियर सर्विसेज।
क्या महिला भी मुद्रा लोन के लिए पत्र है?
मुद्रा लोन के लेने के लिए महिला भी पात्र है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जो महिला उद्योग चल रही है उसको मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार की प्राथमिकता है। महिला किसी भी प्रकार की बैंक और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन में जाकर लोन ले सकती है। जिसमें महिला को अधिकतम 10 लख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है जिसका भुगतान 5 साल में किया जा सकता है। महिलाओं के लिए वही नियम है जो व्यक्तियों और अन्य उद्योगों के लिए जरूरी है।
क्या मुद्रा लोन में लोन कॉलेटरल (Collateral Free) फ्री है?
हां मुद्रा लोन कॉलेटरल फ्री है इसका मतलब यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जमानत या गिरवी नहीं करनी पड़ती। इसमें आपको 10 लख रुपए तक के लोन को बिना किसी संपत्ति घर जमीन गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
मुद्रा लोन चुकाने का अवधि (Repayment Period) क्या है?
मुद्रा लोन चुकाने के लिए आपको कम से कम 12 महीने का समय मिलता है और अधिकतम समय 5 साल का होता है। 12 महीने से लेकर 5 साल के बीच में आप रीपेमेंट पीरियड (Repayemnt Period) का चुनाव सकते हैं।
मुद्रा एजेंसी क्या है?
मुद्रा (MUDRA -Micro Unit Development Refinancing Agency) याने माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट पुनर्वित्त एजेंसी एक फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन है जो भारत सरकार ने मुद्रा के अंतर्गत होने वाले लोन पैसा देने के लिए स्थापित की है। यह एजेंसी भारत के ग्रामीण बैंक,कमर्शियल बैंक, एनबीएफसी फंड देती है। और इसी फंड का मदद करके यह संस्थाएं और बैंक मुद्रा के अंतर्गत आवेदकों लोन देती है।
किस बैंक से आप मुद्रा के तहत लोन ले सकते है ?
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank):
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
केनरा बैंक (Canara Bank)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
इंडियन बैंक (Indian Bank)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
यूको बैंक (Uco Bank)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
निजी क्षेत्र के बैंक (Private Sector Bank):
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK)
एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)
एक्सिस बैंक ( Axis Bank)
आईडीबीआई बैंक (IDBI BANK)
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
अन्य संस्थाएं (Other Financial Institution):
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), लघु वित्त बैंक (Micro Finance bank), सूक्ष्म वित्त संस्थान (MFI), और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (NBFC)।
निष्कर्ष (Conclusion):
वित्तीय समाज को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन किस करने को भारत सरकार द्वारा लाया गया। इसका उद्देश्य रोजगार बढ़ाने और छोटे उद्योग को आगे लेके जाना है। भारत में चल रहे लघु और सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है।