Senior Citizen Saving Scheme  -वरिष्ठ नागरीक बचत योजना: शुरु करे मात्र ₹1000 में, सेवानिवृत्त व्यक्ति के लिए एक अच्छा मौका।

SENIOR CITIZEN SAVING SCHEME

योजना का परिचय- INTRODUCTION

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना,  यह योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसमें 60 वर्ष या उसके अधिक आयु वाले व्यक्ति को सेवानिवृत्ति के बाद लाभ मिलता है। यह सेवानिवृत्ति लोगों को निवेश करने का अच्छा माध्यम उपलब्ध कर देती है। इसी के साथ-साथ यह योजना लोगों के लिए टैक्स बचत करने के लिए भी काम करती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को सेवानिवृत्ति होने के तुरंत एक महीने से पहले इस सेवा में पंजीकरण करना होता है। यहां पर व्यक्ति एक रुपए 1000 से लेकर  रूपए 15 लाख तक का निवेश कर सकता है। यह योजना में निवेश किया हुआ पैसा 5 साल तक रहता है। इसके अलावा योजना खत्म होने के दिन से आप इसको और 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इसमें आप एक ही बार निवेश करना होता है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना में ज्यादा निवेश करते हैं तो उसको वह पैसे वापस मिलते हैं।

वरिष्ठ नागरीक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) की विशेषताएं क्या है ?

  1. बदलती ब्याज दर : इस योजना के तहत आपको बदलती हुई ब्याज दर का फायदा मिलता है। इस योजना के तहत सरकार साल में 4 बार ब्याज दर निश्चित करती है। और हर 3 महीने में एक बार निश्चित होता है। इसी के कारण निवेदक को एक अच्छा मौका मिलता हुआ है जो वह बढ़ाते हुए महंगाई का फायदा उठा सकते हैं। जैसे-जैसे मंहगाई बढ़ती है, निवेशकों को भी ज्यादा रिटर्न मिलता है।
  2. निश्चित रिटर्न: यह योजना भारत सरकार की पहल होने के कारण आपको एक प्रकार का निश्चित लाभ इस योजना से होता है। क्योंकि इसका जो ब्याजदार होता है वह भारत सरकार द्वारा निश्चित किया जाता है।
  3. विस्तारित परिपक्वता अवधि (Extended Maturity Period): भारत सरकार द्वारा यह योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल के लिए रखा है। फिर भी कोई व्यक्ति इसको बढ़ाना चाहे तो फार्म B भर कर इस योजना को 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है।
  4. निवेश रक्कम: यह योजना में निवेश करने के लिए निवेशक को मात्र ₹1000 में शुरू कर सकता है। और ज्यादा से ज्यादा एक समय पर 15 लख रुपए तक जमा कर सकता है।
  5. त्रैमासिक ब्याज: इस योजना में आपने जो पैसा जमा किया है उस पैसे पर आप हर 3 महीने में ब्याज अपने खाते में जमा कर कर ले सकते हैं। यह ब्याज आपको, अप्रैल जुलाई, अक्टूबर और जानेवारी इस महीने के 1 तारीख को आपके खाते में जमा हो जाएगा।
  6. नामांकन सुविधा: यहां पर निवेशक अपने खाते को वारिस रख सकता है। जब कभी खातेदार की मृत्यु हो जाती है तब इस योजना में निवेश किया हुआ पैसा है, वह उसके वारिस को मिल जाता है।
  7. योजना से बाहर निकलें: अगर किसी व्यक्ति को अचानक पैसे की जरूरत पड़े तो वह इस योजना को समय खत्म होने से पहले भी बंद कर सकता है। परंतु समय से पहले बंद करने के कारण आपके यहां पर जुर्माना भरना पड़ता है। यदि आप दो साल से पहले इसको बंद करते हैं तो आपको आपके पूरे निवेश पर 1.5 % तक जुर्माना पड़ता है और यदि आप इसको 2 साल बाद बंद करते हैं तो आपको 1% का जुर्माना पढ़ना पड़ता है।

योजना के पक्के फायदे।

  1. ज्यादा ब्याज दर: इस योजना के अंदर निवेश करके आप पारंपरिक निवेश के माध्यम जो है, उससे ज्यादा रिटर्न यहां पर आपको मिलता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ब्याजदार  8.2%  किया है।
  2. टैक्समें बचत: भारतीय आयकर नियम 1960 सेक्शन 80C के तहत आपको टैक्स में रुपए 1,50,000/- तक की छूट मिलती है। इस योजना के अंतर्गत आपको 50000 तक मिलने वाले ब्याज पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता। इसके ऊपर मिलने वाले ब्याज पर आपको टीडीएस (TDS) भरना पड़ता है।
  3. निवेश करने का आसान माध्यम: इस योजना में निवेश करने के लिए आप किसी भी प्रकार की बैंक या भारतीय डाकघर में जाकर खाता खोल सकती है।

वरिष्ठ नागरीक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme)योजना की पात्रता ।

  1. ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 साल से ज्यादा है।
  2. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 60 साल से पहले यानी की, 55 से लेकर 60 साल के बीच में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme) निवृत्ति ली है।
  3. सेवानिवृत्ति रक्षा कमी (Retired Defence Personnel) जिन्होंने 50 साल से जान लेकर 60 साल के बीच में निवृत्ति ली है।

READ MORE

आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

  1. पहचान पत्र: जिसमें आप आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट दे सकते हैं।
  2. पते का प्रमाण: जिसमें आप बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, या पानी का बिल दे सकते हैं।
  3. कुछ ऐसे मामले होते हैं जहां पर आपको वरिष्ठ नागरिक होने का प्रमाण देना होता है इसके लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र भी मांग सकते हैं।
  4. पासपोर्ट के आकार के 2 कलर फोटो।

योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप किसी भी प्रकार की बैंक या भारतीय डाकघर जाकर खाता खुलवा सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा , आइसीआइसीआइ बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ऐसे कहीं बैंक की जहां पर आप जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं।

APPLY NOW

योजना में आवेदन कौन नहीं कर सकता ?

हिंदू उनडिवाइडेड फैमिली (HUF- Hindu Undevided Family) और नॉन  रेसीडेंट इंडियन (NRI – Non Resident Indian) इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Leave a Comment