National Saving Certificate
National Saving Certificate -राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र: योजना का परिचय।
भारत में रहने वाली लोगों को एक दीर्घकालीन निवेश करने की आदत लग जाए इसलिए भारतीय सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। यह योजना भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों को देखने वाले विभाग द्वारा शुरू की है। इस योजना को आप सिर्फ रुपए 1000 से शुरू कर सकते हैं। योजना को शुरू करने के बाद आप इसमें रुपए 100 के गुना में आप अगले 5 साल तक बिना किसी अधिकतम सीमा की यहां पर जमा कर सकते हैं। इस सूचना के अंतर्गत आपको भारत के आयकर नियम 1960 के सेक्शन 80C के अंतर्गत छूट मिलती है। इसी कारण निवेश करने का यह एक बहुत अच्छा मार्ग है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate) के पक्के फायदे।
- ज्यादा ब्याज दर: इस योजना के अंतर्गत आपको पारंपरिक निवेश के जो माध्यम है, उससे ज्यादा ब्याज मिलता है। भारत सरकार द्वारा अभी जो ब्याज दर निश्चित हुआ है वह 7.7 % है।
- रकम जमा करने पर सीमा: इस योजना पर आप जितनी चाहे उतनी रकम निवेश कर सकते हैं, इसमें किसी भी प्रकार की सीमा तय नहीं की है।
- योजना की परिपक्वता: इस योजना की परिपक्वता बहुत कम है मात्र 5 साल में इस नो में निवेश हुए पैसे आप निकल सकेंगे।
- ऋण सुविधाएं: इस योजना के अंतर्गत आपको लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध की है। आप किसी भी बैंक में जाकर राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र को गिरवी रखकर तुरंत लोन ले सकते हैं।
योजना की पात्रता जानिए।
- भारत का हर एक नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- नाबालिग या अस्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है परंतु उसके माता-पिता या अभिभावक के द्वारा इस योजना में आवेदन करना होगा
- निवेश करने के लिए आपकी आयु 10 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए, मतलब जो नाबालिक है उस की आयु 10 साल से अधिक होनी चाहिए।
खाते के प्रकार जानिए
- एकल खाता धारक : इस प्रकार का खाता कोई व्यक्ति खुद अपने लिए या कोई नाबालिक या अस्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति खोल सकता है परंतु उसके माता-पिता या अभिभावक द्वारा इस योजना में आवेदन करना होगा।
- संयुक्त ए प्रकार खाता (Type A account): यह एक प्रकार का संयुक्त खाता होता है जो ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों के लिए खोला जाता है। जो तीनों खाताधारक को एक जैसा अधिकार प्रदान करता है। यह खता संयुक्त चलाया जाता है और इसमें निवेश किया हुआ पैसा संयुक्त खाताधारक या जीवित व्यक्ति को मिलता है।
- संयुक्त ब प्रकार खाता (Type B account): यह एक प्रकार का संयुक्त खाता है जो ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों के लिए खोला जाता है। इसमें निवेश किया हुआ पैसा तीनों में से किसी भी एक व्यक्ति को मिल सकता है इसके अलावा जो जीवित व्यक्ति है उनको मिलता है।
परिपक्वता(Maturity) पर कितना और कैसे राशि मिलेगा ?
जो पैसा अपनी इस योजना में निवेश किया है उसी की परिपक्वता 5 साल के बाद होती है। परिपक्वता की राशि आपको तभी मिलेगी जब आप लेखा कार्यालय (Accounts Office) जाकर एक विशेष प्रकार का परिपक्वता की अर्जी करते है। आपने जितना पैसा निवेश किया है उस पर आपको निश्चित किए हुए ब्याज दर के हिसाब से आपको ब्याज और आपका मुद्दल राशि आपको एक साथ मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज क्या है ?
- पहचान पत्र: यहां पर आप आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पासपोर्ट, वाहन चालक लाइसेंस, नरेगा (NAREGA) द्वारा जारी किया हुआ जॉबकार्ड जिसपर राज्य सरकार के अधिकारी ने हस्ताक्षर किया हो।
- पासपोर्ट आकर कलर फोटो।
- आयु प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण: पासपोर्ट (Passport), आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, टेलीफोन बिल।
क्या आप योजना को परिपक्वता होने के पहले बंद कर सकते हैं ?
- अकाल खाताधारक की मृत्यु होने के बाद और जब संयुक्त खाते में से किसी भी खाता आधार की मृत्यु हो जाती है तब इसको आप बंद करवा सकते हैं।
- जब कोई राजपत्रित अधिकारी के रूप में गिरीविदार द्वारा जप्त करने के लिए, जैसे कि कोर्ट ऑर्डर दिया हो तब।
- आप इसको परिपक्वता के पहले भी बंद करवा सकते हैं, अगर आप इसको 1 साल से ज्यादा और 3 साल के पहले बंद करवाते हैं तो आपको इस पर जो ब्याज मिलता है वह बैंक का बचत खाते की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को खाते में हस्तांतरण (Transfer) कैसे करें ?
यह खता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम हस्तांतर किया जा सकता है। परंतु योजना में जो सूचना दी है उस सूचना के अंतर्गत इसका हस्तांतरण किया जा सकता है।
- यदि एकल खाताधारक की मृत्यु हो जाती है और संयुक्त खाता में सभी खातेदारी की मृत्यु हो जाती है, तो पूरी रक्कम कानूनी उत्तराधिकारी या योजना में जो वारिस है उसको मिल जाती है।
- यदि आपको कोर्ट की ऑर्डर मिलती है। उसे ऑर्डर के अनुसार आपको यह पैसा कोर्ट या किसी और व्यक्ति को देनी होती है।
- यदि आप खाते को गिरवी रखते तब उसके अनुसार अनुसार स्थानांतरित किया जाएगा।
- यदि संयुक्त खाता में किसी एक व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है, तो जो जीवित व्यक्ति है उसके नाम पर खाता किया जाता है।
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आप आपके नजदीक में किसी भी प्रकार के बैंक या भारतीय डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां पर आपको इस योजना की अर्जी भरकर जो जरूरी दस्तावेज आपको देना होगा। इस दस्तावेज के साथ आपको खाते को जो वारिस लगाना है उसकी भी जानकारी देनी होगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र यह एक बचत योजना है जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश करता है। इस योजना के तहत आपको पारंपरिक बचत योजना से ज्यादा ब्याज मिलता है इसी के साथ यह आपको टैक्स में बचत करने के लिए भी मदद करता है। इसका खाता खुलवाना भी बहुत आसान है। आप इस योजना का जरूर लाभ लेना चाहिए।