LIC का परिचय और इतिहास
LIC-Life Insurance Corporation of India भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी है। यह 1 सितंबर 1956 को स्थापित हुई थी। इस संस्था का स्थापना का उद्देश्य था आम नागरिक तक जीवन बीमा पहुंचना, पॉलिसी होल्डर के हितों को संरक्षण करना और देश की दीर्घकालिक बचत को उत्पादक निवेशों में लगाना।
1956 से लेकर आज तक LIC ने देश के हर हिस्से में अपनी उपस्थिति बनाई है। ग्रामीण से शहरी, नौकरी पेशा से स्व रोजगार, संगठित से असंगठित क्षेत्र तक LIC की लोकप्रियता है। LIC की लोकप्रियता के पीछे तीन प्रमुख बातें-
- व्यापक एजेंसी नेटवर्क और सुविधाएं
- भागीदारी और पार्टिसिपेट प्लांस में मिलने वाला बोनस
- भारतीय ग्राहकों को भरोसा
LIC की मुख्य बाते
- स्थापना (Establishment): 1 सितंबर 1956 को लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई है। उसे समय 245 प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों और समिति को मर्ज करके इसकी स्थापना हुई थी।
- मुख्यालय (Headquarters): मुंबई, महाराष्ट्र
- स्वामित्व (Ownership): भारत सरकार इस कंपनी की मालिक है। यही कारण है कि यह एक सार्वजनिक बीमा कंपनी है।
- वर्तमान स्थिति: वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी। जिसका सबसे अधिक पॉलिसी होल्डर और एजेंट नेटवर्क है। साल 202 में आईपीओ लाकर शेयर मार्केट में सूचित हुई है।
- मोटा और टैगलाइन (Motto and Tagline): स्लोगन आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी और इसका प्रतीक चिन्ह दीपक और उसके ऊपर सुरक्षा देती हुई हत्या लिया है।
- बाजार में पकड़ (Market Dominance): भारत के जीवन बीमा बाजार में 60% से ज्यादा मार्केट शेयर और सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी मानी जाती है।
एल आई सी कैसे काम करती है।
एल आई सी का कामकाज जानने के लिए हमें उसका ओनरशिप, गवर्नर, सॉल्वेंसी की जानकारी जाननी पड़ेगी।
- स्वामित्व: Life Insurance Corporation of India एक स्वच्छ बंद संस्था है जिसमें भारत सरकार का बहुमत हिस्सा बना हुआ है।
- गवर्नेंस (Governance): बोर्ड आफ डायरेक्टर, एक्चुअरियल ओवरसाइट, IRDAI की रेगुलेटरी निगरानी और वार्षिक रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर के जरिए पॉलिसी होल्डर के हितों की रक्षा करती है। अपनी वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय वक्तव्य सार्वजनिक करती है। जिन्हें आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
- सॉल्वेंसी और वित्तीय समर्थ: जीवन बीमाकर्ता के लिए सॉल्वेंसी जरूरी है। विस्तृत विद्या और लिंक्ड बिजनेस डिस्क्लोजर आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है।
कंपनी के प्रमुख प्लांस
- टर्म इंश्योरेंस (Term insurance): इस प्लान के तहत आपको काफी कम प्रीमियम में उच्च Life Cover मिलता है। यह प्लान कमाऊ युवा, होम लोन जिम्मेदारियां, सिंगल इनकम फैमिली हेड, नौकरी वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी होता है।
- एंडोमेंट प्लान (Endowment Plans): इस प्लान के तहत आपके जीवन सुरक्षा के साथ-साथ टर्म के अंतिम में एक उच्च राशि मिलती है। यह प्लान आपको बचत के लिए एक डिसिप्लिन देता है और इसका जोखिम मध्य प्रकार का होता है।
- मनी बैक प्लान (Money Back Plans): इस प्लान के तहत आपको सर्वाइवल बेनिफिट्स प्लस मैच्योरिटी पर एक निश्चित राशि मिलती है।
- यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit linked Insurance Plan): एयरप्लेन में जो निवेश होता है वह मार्केट लिंक होता है साथ-साथ या पर आपको एक लाइक कर का भी फायदा मिलता है।
- सेवानिवृत्ति और पेशंस प्लान: इस प्लान के तहत आप जो निवेश करते हैं वह आपको एक सुरक्षा तो प्रदान करता है, उसी के साथ सेवानिवृत्ति होने के बाद आपको पेंशन की भी सुविधा उपलब्ध होती है।
LIC के बोनस, सेरेंडर वैल्यू और पॉलिसी लोन
- LIC बोनस: इस कंपनी के अधिकांश भागीदारी प्लांट्स में कंपनी प्रॉफिट से बोनस घोषित करती है। यह बोनस गारंटीड नहीं होता है और हर वर्ष कंपनी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। बोनस पॉलिसी दस्तावेज में परिभाषित नियमों के अनुसार जोड़ता है।
- सरेंडर वैल्यू (Surrender Value): यदि आप टाइम पूर्ण होने से पहले पॉलिसी बंद करना चाहते हैं, तो आपको गारंटी सेरेंडर वैल्यू मिलती है। यह राशि पॉलिसी के दस्तावेज और ब्राउज़र में दिए हुए फार्मूले पर निर्भर रहती है।
- पॉलिसी पे लोन (Policy loan): एलआईसी की कई सारी पारंपरिक योजनाएं हैं जिसके तहत आप लोन अगेंस्ट पॉलिसी (Loan Against Policy) की सुविधा ले सकते हैं।
एलआईसी लोकप्रिय योजनाएं
- LIC जीवन आनंद
- LIC न्यू एंडोमेंट प्लान
- LIC जीवन उमंग
- LIC जीवन लाभ
- LIC टेक टर्म प्लान
LIC और आईपीओ
- एल आई सी का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ था।
- यह भारत सरकार का एक दिशा इन्वेस्टमेंट का कम था।
- शेयर मार्केट में निवेशकों के बीच इस आईपीओ के लिए बहुत रुचि थी।
एल आई सी का भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान
- भारत की सरकारी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट में एलआईसी का निवेश।
- भारत के आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता प्रदान।
- करोड़ पॉलिसी होल्डर का भरोसा।
- हर भारतीयों को वित्तीय सुरक्षा देना ।
- समझ के हर वर्ग तक बीमा की पूछ सुनिश्चित करना।
- ग्राहक के हित में भरोसेमंद और सरल योजना उपलब्ध करना।
- भारत में बीमा और निवेश के माध्यम को एकसाथ जोड़ना
एल आई सी और डिजिटल युग
आज के इस डिजिटल युग में हर एक संस्था को डिजिटल क्षेत्र में कदम बढ़ाने होते हैं। वैसे ही भारत लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने कई सारे सुविधा ऑनलाइन की है। जिसमें
- ऑनलाइन प्रीमियम पेमेट
- मोबाइल एप और वेबसाइट
- ऑनलाइन पॉलिसी खरीदी
- ऑनलाइन क्लेम सेटेलमेंट
LIC के प्लान
- टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance)
- एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan)
- मनी बैक प्लान (Money back plan)
- चाइल्ड प्लान
- पेंशन पालन
- अन्यूिटी प्लान (Annuity Plan)
- रिटायरमेंट प्लान
LIC का एजेंट नेटवर्क
- भारत का सबसे बड़ा एजेंट नेटवर्क।
- 10 लाख से ज्यादा एजेंट जोड़े गए।
- ग्रामीण क्षेत्र तक बीमा की सुविधा एजेंट की सहायता से पहुंचाई है।
- भारत की हर एक क्षेत्र में एलआईसी के एजेंट सुविधा देते हैं।
- एजेंट ग्राहकों को सही पॉलिसी चुन्नी और निवेश की योजना बनाने में मदद करता है।