योजना का परिचय – INTRODUCTION
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana – प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के एक भारत सरकार का उपक्रम है यह योजना भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी इनके नेतृत्व में चालू हुई है। इस योजना के अंतर्गत 140 अलग-अलग कारीगर को शामिल किया है। इन कारीगर को इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहयोग (Financial Assistance), कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) और और सहायता भी मिलेगी जिसके द्वारा उनको जो प्रशिक्षण मिली है उसका उपयोग करके व्यवसाय शुरू करने के लिए सुविधा मिलेगी। इस योजना का यह उद्देश्य है कि कार्यकारी और शिल्पकार को कम ब्याज पर ऋण देखकर वह अपने देश के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी। क्योंकि भारत में छोटे-छोटे कारागीर और शिल्पकार इनकी संख्या बहुत है अगर इन सबको एक कम ब्याज पर लोन मिलेगा उनका प्रशिक्षण मिलेगा उनको वित्तीय सहायक मिलेगा तो वह जरूर अच्छा खासा व्यवसाय शुरू करके देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। यही सपना भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने देखा है और उसी के देखते हुए इस योजना का प्रारंभ किया है।
इस योजना में आवेदन कैसे करें – how to apply?
यह योजना 17 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन लॉन्च हो चुकी है। इसके लिए आपको www.pmvishwakarma.gov.in इस साइट को जाकर आप निवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में आपको क्या-क्या लाभ होंगे?
- वित्तीय सहयोग (Finacial Assistance)
- कौशल्या विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training)
- कम ब्याज पर ऋण सहायता (Lower Interest Loan)
कौशल्या विकास प्रशिक्षण कैसे प्राप्त करें ? (HOW TO GET TRAINING)
इस योजना के अंतर्गत कौशल्य प्रशिक्षण लेने के लिए आपको पहले आपको पीएम विश्वकर्मा के पोर्टल पर कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) के द्वारा पंजीकरण (Registration) करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया में आपको आपके आधार नंबर के साथ आपके उंगलियों का बायोमेट्रिक (Biometric) देखकर पंजीकरण करना होता है। आपका पंजीकरण होने के बाद तीन स्टेप सत्यापन (Three-Step- Verification) होता है। सबसे पहले सत्यापन यानी की वेरिफिकेशन ग्राम पंचायत लेवल पर होता है, उसके बाद जिला कार्यान्वयन समिति (District Implementation Committee) और अंत में स्क्रीनिंग समिति (Screening Committee) द्वारा होता है।
पात्रता (Eligibility) और दस्तावेज
- उपभोक्ता की आयु 18 साल पूरी होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- मोबाइल क्रमांक जो आधार कार्ड से लिंक है
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- कारागीर और शिल्पकार जो योजना में दिए हुए 18 ट्रेड (Trade) के साथ काम करते हैं
- यदि कोई व्यक्ति और उनके अलावा उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर काम करता है तो वह पत्र नहीं है।
- यदि कोई व्यक्ति ने पिछले 5 वर्षों में भारत सरकार और राज्य सरकार योजना का लाभार्थी है तो वह पत्र नहीं है और योजना मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्कीम और प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोगाम (PMEPG)।
योजना मैं मिलने वाले पक्के फायदे (Fixed Benefit)
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आपको पीएम विश्वकर्मा का पहचान पत्र मिल जाएगा। यह पहचान पत्र प्रमाण करेगी कि आप एक कौशल्यपूरक व्यक्ति है।
- पांच के सात दिनों के लिए आपको ट्रेनिंग मिलेगी। इन दिनों में यह पूरा ट्रेनिंग 40 घंटे का होगा। इसमें आपको एक बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
- टूल कीट इंसेंटिव (Tool kit incentive)- रुपए 15000/-
- ट्रेनिंग स्टाइपेंड (Training Stipend)- रुपए 500 हर एक दिन।
- उत्साही कैंडिडेट (Interested Candidates) के लिए 15 दोनों का प्रशिक्षण भी मिलता है।
- ऋण सहायता (Loan Support)- बिना किसी को लैटरल का आपको पहला हफ्ता एक लाख का मिलता है उसका समय 18 महीने होता है इस समय समाप्त होने के बाद आपको दूसरा हफ्ता 2 लाख का मिलता है उसका समय 30 महीने होता है। लोन की सुरक्षा के लिए आपको कुछ भी पढ़ना नहीं पड़ता है क्योंकि इसकी सुरक्षा भारतीय सरकार द्वारा दी जाती है उसको हम क्रेडिट गारंटी फि (Credit Guarantee Fee)बोलते हैं।
- ब्याज में छूट (Loan at Concession)- ब्याज में आपके यहां पर छूट मिलता है इसी कारण आपको सिर्फ 5 प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ता है।
- ऑनलाइन व्यवहार किए हुए हर एक ट्रांजैक्शन पर ₹1 मिलता है और एक महीने में ज्यादा से ज्यादा ₹100 ही मिल सकता है
- Marketing assistance (विपणन सहायता)-नेशनल कमिटी फॉर मार्केटिंग आपको क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए, प्रमोशन के लिए, ब्रांडिंग के लिए और ई-कॉमर्स साइट को जुड़ने के लिए सहायता करती है। इसकी वजह से आपको एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है जहां पर आप व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख क्या है (Last Date To Apply)
इस योजना के लिए भारत सरकार में किसी भी प्रकार की तारीख निश्चित नहीं की जो जो इच्छुक आवेदक है वह साल 2027 -28 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से कारागीर और शिल्पकार लाभार्थी हो सकते हैं ?
बढ़ई ,नाव निर्माता, कवच निर्माता, लोहार, हथौड़ा निर्माता, तला बनाने वाला, सोनार, कुम्भार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, चर्मकार, जूते बनाने वाला, राजमिस्त्री, झाड़ू और चटाई निर्माता, खिलौने और गुड़िया निर्माता, नाई, माला निर्माता, धोबी, दर्जी, और मछली पकड़ने का जल निर्माता।
लोन की व्यवस्था कहां से होगी (where to get loan)?
आपको लोन की सुविधा किसी भी प्रकार की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कमर्शियल बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन होगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
कारागीर और शिल्पकार को जो अपने आप को पंजीकरण किया करते हैं और कौशल्या प्रशिक्षण पूरा करते हैं उनको एक पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और एक पीएम विश्वकर्मा यूनिक आईडी मिलता है। इस प्रमाण पत्र पर एक डिजिटल नंबर लिखा हुआ होता है इसी के सहाय आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन (Training and Assessment)
आपका पंजीकरण होने के बाद, आपकी अर्जी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय(Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के पास जाती है। वहां पर आपका अज का वेरिफिकेशन होने के बाद बेनिफिशियरी का एक रिपोर्ट तैयार होता है और इस बेनिफिशियरी की जो यदि है वह कौशल्या प्रशिक्षण केंद्र को दिया जाती है। प्रशिक्षण चालू होने के बाद आपके पास से 7 दोनों का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके पश्चात आपको एक प्रमाण पत्र धारक किया जाता है। अगर किसी को और प्रशिक्षण लेना होगा तो वह 15 दिन क्या प्रशिक्षण केंद्र में शामिल हो सकता है। यह 15 दिन का प्रशिक्षण एक अधिक जानकारी वाला प्रशिक्षण होता है इसमें आपको ज्यादा कौशल प्रदान किए जाते हैं जिसे हम एडवांस स्किल (Advance Skill) बोलते हैं।